भटियात उपमण्डल की सर्पीली सड़कों पर दौड़ रहे ओबर लोडिंग बाहन । टैक्सी चालक बगैर पासिंग व टैक्सों के ढो रहे सवारियां । परमिट धारक बसें चल रही खाली | बसों के मालिक बस रूटों को बन्द करने को मजबूर । प्रशासन जान बूझकर बना हुआ है बेखबर |
सिहुन्ता, अनिल संबियाल
बता दें कि भटियात उपमण्डल की लोक निर्माण विभाग की सड़क डढामण – गोला पर आजकल टैक्सी परमिट धारक ओवर लोडिंग करके जान को जोखिम में डाल कर सवारियां ढो रहे हैं।
डढामण गोला सड़क की लम्बाई 8 किलोमीटर है। इस पूरे सम्पर्क मार्ग पर टेडे मेढे मोड़ है। सर्पिली आकार कि इस सड़क के मोड़़ सैंकडों फिट गहराई वाले हैं |
गनीमत यह है कि अभी तक कोई हादसा पेश नहीं आया है। बस के मालिक नरेश गोस्वामी ने बताया कि हमारी वस में एक भी सवारी नहीं थी और टेक्सी की छत पर सवारिया बैठी हुई थी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ टैक्सी चालक बगैर पासिंग व बगैर टैक्सों के छत पर बैठाकर सवारियों को ढो रहे हैं। इस समस्या के बारे बस धारक नरेश गोस्वामी ने मिडिया के साथ अपना दर्द सांझा किया | तथा RTO जिला चम्बा से इस कृत्य पर अकुश लगाने की गुहार लगाई |
उधर इस संदर्भ में जब R.T.0. चम्बा श्री ओंकार जी से दूरभाष से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में आ गया है। शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी |