पावटा साहिब, व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें 9 लोगों की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है।
जानकारी के मुताविक हादसा टिंबी-बकरास सड़क मार्ग पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि बारात में जा रही यह पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें फिलहाल 9 लोगों की मौत की खबर मिली है।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बारात में जा रही पिकअप पशोग के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई है।जिसमे अभी 9 लोगों के शव बरामद हुए है। मामले को लेकर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।