बोर्ड परीक्षा में नकल का खुलासा; छात्रा के बयान से मची खलबली, लगाए गंभीर आरोप! जानें क्या कहा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूरा साल भर बच्चों द्वारा मेहनत कर बोर्ड एग्जाम की तैयारी की जाती है। इसके बाद साल भर का नतीजा उनके बोर्ड एग्जाम के परिणाम में देखने को मिलता है। प्रदेश में दसवीं में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गई।

वहींं जिला मुख्यालय धर्मशाला कि एक छात्रा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पेपरों के लिए की गई व्यवस्था की नाकामी सबके सामने लाकर रख दी। दरअसल, छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पेपर में बच्चों को नकल करवाने की बात कही है। जिन छात्रों ने नकल करवाने की बात कही है, उनका परीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के कुछ भी मील की दूरी पर है।

दयानंद पब्लिक स्कूल धर्मशाला की एक छात्रा ने कहा कि पेपर तो बहुत आसान था लेकिन पेपर के दौरान कुछ अध्यापकों द्वारा अपने स्कूल के विद्यार्थियों को नकल करवाते हुए देख उनका मनोबल टूट गया। छात्रा बोलीं कि जो बच्चे पूरा साल मेहनत करते हैं उनके भी उतने ही मार्क्स आएंगे और जो नकल करेंगे उनके भी। यह तो सरासर मेहनत करने वाले छात्रों के साथ खिलवाड़ है।

छात्रा ने की अपील 

इस पूरे विषय पर छात्रा ने मैनेजमेंट से अपील की है कि कृपया ऐसा न होने दें। उन्होंने कहा जब आस-पास ऐसी गतिविधियां होती हैं तो उससे उनका ध्यान भी भटकता है। यह अपनी मेहनत से पेपर करने वाले छात्रों के लिए सही नहीं है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कहां से होगा कांग्रेस का हिमाचल अध्यक्ष, इस पर तय होगा 11वां मंत्री, जानिए नए समीकरण

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...

हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों, विद्यार्थियों की हाजिरी; जानें

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में...