निजि बोरवेल से किराए का पानी खरीद कर पी रहे हैं लोग, लोगों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार कि हमारी भी सुनो सरकार
बिलासपुर, सुभाष चंदेल
श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बैहल के गांव माजरा के लोगों को इन दिनों पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
हालांकि जल शक्ति विभाग ने ग्राम पंचायत बैहल और कौंड़ा वाला में जल जीवन मिशन के तहत पीने का पानी के लिए काम जोर-शोर से शुरू किया गया है। कुछ ऐसी गांव भी है जहां पर अभी तक जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई है।
लोगों को पीने की पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे अरसे से उनके नल में पानी नहीं आ रहा है माजरा गांव के लगभग 10- 15 परिवार पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
कुछ स्थानीय वाशिंदे निजी बोरवेल से किराए का पानी लेकर पी रहे हैं हालांकि जल शक्ति विभाग ने दोनों पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत नई पाइप लाइन डालने का काम जोर-शोर से शुरू किया गया है। माजरा के लोग अभी भी इस योजना से वंचित है।
मौके पर पहुंचे जल शक्ति विभाग के जेई शुभम गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत बैहल और ग्राम पंचायत कौंड़ावाला में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को,- हर घर नल- योजना के तहत जोड़ा जा रहा है। जिस पर काफी काम हो चुका है और जो गांव अभी भी छूटे हुए हैं उसमें भी नई पाइप लाइन डालने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माजरा गांव के लिए एक ओवरहेड टैंक का भी निर्माण किया जाएग।