24 अप्रैल को हुई थी लापता, 70 दिन बाद मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेजी लाश
चम्बा – भूषण गुरुंग
बैरास्यूल जलाशय से गुरूवार को करीब 70 दिनों के उपरांत लापता नाबालिग लडक़ी का शव बरामद हुआ है। नाबालिग की गुमशुदगी की रपट परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवा रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवा दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डाल दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लोगों ने बैरास्यूल जलाशय में एक शव तैरता देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को जलाशय से बाहर निकाला। इसी बीच मौके पर नाबालिग के परिजन भी पहुंच गए।
पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव की पहचान लापता बेटी के तौर पर की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को इलाके की नाबालिग घर से अचानक लापता हो गई थी। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा रखी थी। इसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी हुई थी।
तीसा पुलिस थाना प्रभारी के बोल
तीसा पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भेजा गया है।