लंज – निजी संवाददाता
गगल-लंज सड़कमार्ग पर वैदी में लोकनिर्माण विभाग द्वारा खोदी गई पुलिया के कारण कोई भी भयानक दुर्घटना हो सकती है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा जो बैदी में पुलिया खोदी गई है उसके किनारे पर किसी भी प्रकार की रिफ्लेक्टर रिवन या किसी भी प्रकार का वेरीगेट नहीं लगाया गया है।
उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग को वेरीगेट्स लगाने के लिए बोला लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि पहले भी इसी जगह पर एक बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था।
स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि विभागीय अधिकारी ऐसी जगह पर जाकर खुद क्यों नहीं देखते हैं।
लोकनिर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ के बोल
उधर, इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ ने कहा कि ठेकेदार को इस खोदी गई पुलिया पर रिफ्लेक्टर रिबन लगाने को बोलते हैं।