हिमखबर डेस्क
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है . हिमाचल स्टाफिंग चयन सेवाएं संघ शिमला ने (76) पदों को भरने के लिए (Direct Interview) सीधे इंटरव्यू के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम द्वारा 14/04/2023 अंतिम तिथि तक बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. यह सभी पद इंटरव्यू के माध्यम से ही भरे जाएंगे.
संघ के निदेशक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों में ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, कंप्यूटर ऑपरेटर,फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, लोन सेल्स एग्जीक्यूटिव , बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर ,सिक्योरिटी सुपरवाइजर , रिक्रूटमेंट ऑफिसर, आईटीआई मोटर मैकेनिकल, आईटीआई फिटर, आईटीआई टर्नर ,आईटीआई प्लंबर ,आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, जनरल वर्कर हेल्पर, सुरक्षा गार्ड के पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाएंगे.
इनमें से (10) पद इलेक्ट्रीशियन के जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.
उम्मीदवार यहां करें आवेदन
प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदनाम/ पोस्टनाम सहित, अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, रोजगार कार्यालय कार्ड ,आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर (Union) संघ के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
संघ के निदेशक ने बताया कि इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया दिनांक 15/04/2023 को सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक टेलिफोनिकली/ दूरभाष माध्यम द्वारा ऑनलाइन ही ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी चुने गए उम्मीदवारों को 17/04/2023 को मल्टीनेशनल कंपनियों/ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों/ विभिन्न बैंकों/ आउटसोर्सिंग एजेंसी में तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) में जॉइनिंग देनी होगी.
सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 16/04/2023 को जॉइनिंग लैटर/ नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं.
इन पदों के लिए उम्मीदवार की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 10वीं ,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग , बीसीए ,एमसीए ,पीजीडीसीए, डीसीए , एससीवीटी/ एनसीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से आईटीआई डिप्लोमा/ डिग्री होना अनिवार्य किया गया है.
एमबीए मार्केटिंग पासआउट उम्मीदवारों को अधिमान / वरीयता दीया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. यहां बता दें कि सभी पदों के वर्गों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, अनुसूचित जाति, ओबीसी, एपीएल, बीपीएल ,दिव्यांग ,स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 2070/- रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा.
संघ द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे 11200/- रुपए से लेकर सीटीसी ग्रेड पे 29760/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, वेतनवृद्धि, इंसेंटिव ,बोनस , कैंटीन सुविधा, ओवरटाइम, की सुविधा भी मिलेगी.
यह सभी पद हिमाचल में चयन सेवाएं संघ के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. इंटरव्यू प्रक्रिया (20) क्रमांक की होगी, जिसमें उम्मीदवारों के संबंधित पदनाम एवं हिमाचल सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी चुने गए उम्मीदवारों की फाइनल सूची नाम सहित 20/04/2023 को संघ की अधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in में देखी जा सकती है.
महत्वपूर्ण सूचना
संघ द्वारा चुने गए सभी उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे ,यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपनी जोइनिंग नहीं करता है या नौकरी के उपरांत स्वयं नौकरी छोड़ता है, उसमें संघ जिम्मेवार नहीं रहेगा. सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी.
इस अधिसूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.