बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

--Advertisement--

चम्बा- भूषण गूरुंग 

जिला चंबा में बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर कंपनी अपने नए बैच के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए 500 पदों को भरने के लिए 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत दियोला, 12 को ग्राम पंचायत तीसा-एक तथा 13 को ग्राम पंचायत बैरागढ़ के विभिन्न स्थानों पर भर्ती का आयोजन करेगी। तय तिथि के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कैंपस इंटरव्यू लिया जाएगा।

कंपनी के प्रदेश भर्ती अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में आवेदन मांगे हैं, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 170, महिला सिक्योरिटी गार्ड के 50, दसवीं पास अनस्किल्ड हेल्पर के 150, आइटीआइ डिप्लोमा के 50, टेलीकालर ग्रेजुएशन पास के 50, बीफार्मा के 90 तथा ड्राइवर के 30 के पद भरे जाएंगे।

सुरक्षा कर्मी का साक्षात्कार देने के लिए आने वाले उम्मीदवार दसवीं पास, लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 58 किलोग्राम तथा किसी भी प्रकार से दिव्यांग नहीं होने चाहिए। इसमें लड़के-लड़कियां भाग ले सकते हैं। नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से हिमाचल, पंजाब तथा हरियाणा में स्थाई तौर पर नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।

कंपनी प्रबंधन की ओर से चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान 9500 से लेकर 22000 रुपये तक होगा। कंपनी की ओर से अन्य सुविधा जैसे रहना, खाना, ईपीएफ, ईएसआइ, इंश्योरेंस, ओवरटाइम और इंक्रीमेंट मुहैया करवाई जाएंगी। कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक मापदंड तथा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।

सिक्योरिटी गार्ड की एक माह की ट्रेनिग के बाद कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को तय तिथि को ही ज्वाइनिग लेटर प्रदान कर दिए जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल रखी गई है। किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी अपने दस्तावेजों की फोटोकापी साथ लाएं। अभ्यर्थी का आवेदन शुल्क 240 रुपये रहेगा, जो कि भर्ती स्थल पर ही देना होगा।

कोरोना नियमों का रखना हो ख्याल

भर्ती अधिकारी ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते शारीरिक दूरी बनाएं तथा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अलावा कैंपस में एक समय में एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी के हेल्पलाइन नंबर 6230562918 तथा 8221862918 पर संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

गठन होते ही विवादों में घिरी सनातन सभा डलहौजी

डलहौजी - भूषण गुरूंग  आज सदर बाजार में स्थित लक्ष्मी...

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...