इन्दौरा- व्यूरो रिपोर्ट
एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बुजुर्ग महिला का दुखड़ा सुनने के बाद उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और उसके घर पहुंचकर घर की नाजुक हालत को देखकर मकान की मुरम्मत व शौचालय बनाने के लिए आदेश जारी किए। विकास खंड इंदौरा की पंचायत पलाखी के गांव बन्दयाल की 70 वर्षीय विधवा रेशमा अपना दुखड़ा लेकर एसडीएम इंदौरा के कार्यालय में पहुंची और सहायता की गुहार लगाई।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि वर्षों पहले उसके पति की मौत हो चुकी है तथा वह और उसका अविवाहित बेटा कच्चे घर में रह रहे हैं, जिसकी हालत काफी दयनीय है, जो कभी भी गिर सकता है। एसडीएम ने बुजुर्ग महिला की फरियाद को सुनकर तुरन्त उसे गाड़ी में बिठाकर मौका देखने के लिए उसके घर पहुंचे।
एसडीएम ने घर की दयनीय हालत देखी तो तुरन्त पंचायत प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया और तुरंत प्रभाव से घर की मुरम्मत और शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
पंचायत की सहायता से होगी घर की मुरम्मत
एसडीएम ने बताया कि शौचालय बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय से कुछ बजट का प्रावधान किया गया है जो स्थानीय पंचायत के सुपुर्द किया जाएगा। पंचायत की सहायता से घर की मुरम्मत और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
हरसंभव मदद करेगी पंचायत: प्रधान
पंचायत पलाखी की प्रधान सुषमा कुमारी ने बताया कि वृद्ध महिला के घर की मुरम्मत के लिए प्रस्ताव डाला जाएगा तथा शीघ्र ही बुजुर्ग महिला के घर की मुरम्मत की जाएगी। इसके अलावा पंचायत की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।