नशे के नेटवर्क को तोडऩे लिए पुलिस ने कसी कमर, एसपी बद्दी ने निगरानी बढ़ाने के जारी किए दिशा-निर्देश।
बीबीएन – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान को पुलिस जिला प्रशासन ओर तेज करेगा।
एसएसपी बददी मोहित चावला ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान नशे के नेटवर्क को तोडऩे के लिए सघन अभियान छेडऩे के निर्देश दिए है।
इसके अलावा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए औचक निरिक्षण कर शिकंजा कसने की भी हिदायतें जारी की है।
एसपी बद्दी मोहित चावला ने पुलिस जिला बददी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे। प्रयासों पर संतोष जताते हुए एसपी बददी ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों व नशीले पदार्थाे की तस्करी के मामलों में संलिप्त लोगों पर निगरानी बढ़ाने व शिकंजा कसने की बात कही।
एसपी बद्दी ने पुलिस अधिकारियों को लंबित पड़े मामलों को निपटाने के साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि चोरी, छीना झपटी जैसे मसलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर निगाह रखें।
उन्होंने बैठक के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने की हिदायत दी गई। बैठक में पियक्कड़ चालकों से सख्ती से निपटने की हिदायतें दी।
अन्वेषणाधीन मामलों को जल्द कोर्ट में पेश करने के आदेश
एसएसपी बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मामलों की तख्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पूरी करके अदालत में पेश करने, जुआ, अवैध खनन व शराब/नशा के माफियों पर कडी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए।
इसके अतिरिक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जिला बद्दी के थाना प्रभारियों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की सराहना की तथा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में लोगों को जागरूक कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने से सबंधित निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार, उप मंडल पुलिस अधिकारी बद्दी प्रियांक गुप्ता, उप मंडल पुलिस अधिकारी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर, सहित समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया।