नूरपुर-देवांश राजपूत
बीटीसी राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें 23 दिसंबर को स्कूल सेफ्टी तथा सुरक्षा प्रोग्राम के अंतर्गत R M S A के द्वारा विद्यालय में नारा लेखन,निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया तथा अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।ज्ञात रहे कि आयोजन का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्ररेखा शर्मा के मार्ग दर्शन के द्वारा आरंभ किया गया था।विद्यालय में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय बच्चों के चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया था।
जिसमें कमेटी ने निबंध लेखन मे आरजू रानी (ग्यारहवीं) प्रथम,कशिश ठाकुर द्वितीय तथा महक (नवमीं) तथा पायल (नवमीं) प्रथम,अंजलि (ग्यारहवीं) तथा प्रिया (नवमीं) नारा लेखन में।
चित्रकला में अंकिता (ग्यारहवीं) मोनिका (बारहवीं) तथा वंशिका (ग्यारहवीं) प्रथम,द्वितीय चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभी विद्यार्थियों को संवोधित करते हुए विद्यालय सुरक्षा तथा रक्षा के बारे में बताया तथा ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।