धर्मशाला, राजीव जसबाल
जिला कांगड़ा के धर्मशाला से युवा भाजपा विधायक कोरोना काल के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पूर्व कांग्रेस मंत्री सुधीर शर्मा और पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रघुवीर सिंह बाली के बाद अब धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया भी शाहपुर के जमाई राजा बनने जा रहे हैं। विशाल नैहरिया की शादी रैत निवासी ओशीन शर्मा से होने जा रही है।
26 अप्रैल विधायक विशाल नैहरिया को बारात लेकर शाहपुर आएंगे। फ़िलहाल, शादी को लेकर तमाम तैयारियां मुक़म्मल हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, शादी रैत ब्लॉक के गोजू स्थित मंगलम मैरिज पैलेस में होगी। विशाल नैहरिया शाहपुर के बंडी से ताल्लुक रखते हैं, बावजूद इसके उनका परिवार काफी समय से धर्मशाला में ही सैटल हो चुका है।