बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर के छह शिक्षा खंडों पर शिक्षा विभाग द्वारा विश्व विकलांगता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला भर में आयोजित कार्यक्रमों में 160 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें भाषण, चित्रांकन व खेल प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही।
इस मौके पर सभी शिक्षा खंडों में दिव्यांग बच्चों के माता पिता व अन्य लोग बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा निदेशक जोगिंदर राव ने बताया कि विश्व विकलांगता दिवस दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के उद्देश्य से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि यह बच्चे अपने आप को समाज से अलग ना समझें।
साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिफ़िकेशन कार्ड भी बनवाए जा रहे हैं जो बसों में मान्य होते हैं। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई है। दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है इन्हें सिर्फ मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिसंबर माह में जल्द ही दिव्यांग बच्चों के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में अवल रहे बच्चों को भाग लेने का मौका दिया जाएगा। ताकि ऐसे बच्चों को भी राज्य स्तर पर पहचान मिल सके। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल व अन्य पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।