बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर के तीन मुख्य चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सरस्वती विद्या मंदिर, रोड़ा सेक्टर के पास लगाए गए नाके के दौरान की गई। पुलिस ने कार (HP24 A3690) से इन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोड़ा सेक्टर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। तलाशी के लिए जब कार को रोका गया, तो आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गए। तलाशी लेने पर कार से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन यह आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे।
आरोपियों की पहचान 39 वर्षीय नितिन कुमार उर्फ टांडी पुत्र पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 डियारा सेक्टर हाउस नंबर 156, अंशुल पंवर (40) पुत्र अमरजीत पंवर, हाउस नंबर दस वार्ड नंबर एक रोड़ा सेक्टर तथा 28 वर्षीय आकाश पुत्र राजेंद्र कुमार हाउस नंबर एक वार्ड नंबर तीन के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी मदन धीमान के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है और मामला सदर थाने में दर्ज कर लिया गया है।