बिलासपुर के 10 छात्रों को इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में भ्रमण का मिलेगा मौका

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

जनपद के 10 स्कूली छात्रों के एक समूह को अहमदाबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र और गुजरात साइंस सिटी में अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानने और भ्रमण करने का दुर्लभ अवसर मिल रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को दोपहर 1 बजे  प्रदेश सरकार में नगर ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस से बिलासपुर के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों के समूह को हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद रवाना करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गत वर्ष उप मंडल घुमारवीं  के सरकारी स्कूल में स्पेस लैब का उद्घाटन किया गया था। जिसे इसरो द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के मॉडल स्थापित किए गए थे। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 10 सरकारी स्कूलों के विज्ञान के मेधावी छात्रों को अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र और गुजरात साइंस सिटी में भ्रमण करने का मौका दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्पेस लैब में जिन मॉडलों को बच्चों ने देखा है और उसके बारे में पढ़ा है गुजरात अनुप्रयोग केंद्र में बच्चे उसे अपने सामने कार्य करते हुए देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र एक सुरक्षित क्षेत्र है जहां जाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत पड़ती है।

घुमारवीं में स्पेस लैब बनाने वाली कंपनी व्योमिका स्पेस लैब के अधिकारियों के प्रयास से अनुप्रयोग केंद्र और गुजरात साइंस सिटी में भ्रमण करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र तक ले जाने के लिए एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित किया गया है।

अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र  एसएसी संचार, प्रसारण, सुदूर संवेदन और आपदा निगरानी/शमन के क्षेत्रों में संचार, नेविगेशन, पृथ्वी अवलोकन और ग्रहीय पेलोड और संबंधित डेटा प्रसंस्करण और ग्राउंड प्रणालियों के विकास, निर्माण और योग्यता के लिए जानी जाती है।

उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र  के अलावा स्कूली बच्चों को गुजरात साइंस सिटी के अंतर्गत देश के सबसे बड़े स्पेस म्यूजियम भी दिखाया जाएगा और अत्याधुनिक आई मैक्स  IMAX 3D थिएटर, ऊर्जा पार्क, जीवन विज्ञान पार्क, संगीतमय फव्वारे और एक एम्फीथिएटर प्लैनेट अर्थ पवेलियन, हॉल ऑफ स्पेस, लाइफ साइंस पार्क भी दिखाया जाएगा।

इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य बिलासपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ रहे बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है और उन्हें स्पेस साइंस के तरफ आकर्षित करना है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि आगामी समय में हिमाचल सरकार के सौजन्य से जिला के सभी उप मंडलों में स्पेस लैब खोला जाए ताकि इस लैब के आसपास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का स्पेस साइंस की तरफ रुचि बढे और जिला बिलासपुर के छात्र छात्राएं दुनिया में अपना नाम कमाए।

डॉ निधि पटेल ने बताया कि मानसून के बाद घुमारवीं में एक बड़ा साइंस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिलासपुर के सभी स्कूलों के बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...