बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिले की एसीसी कॉलोनी में पिछले महीने हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 9 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति रिकवर करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल के बोल
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर कुछ संदिग्धों की पहचान की। पुराने चोरों से पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने केथू जेल से आरोपियों को प्रोटेक्शन वॉरंट पर लाकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
इस छापेमारी में पुलिस ने 117 ग्राम सोने और 917 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संधोल के रहने वाले पांच व्यक्तियों के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
एसपी संदीप धवल ने बताया कि बरमाणा पुलिस और डीएसपी की कड़ी मेहनत के चलते इस बड़े मामले को सुलझाया जा सका। उन्होंने पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। पुलिस की जांच अभी भी जारी है और अन्य संभावित संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।