
स्वारघाट, सुभाष चंदेल
प्रदेश सरकार की दुकानों को बंद रखने के निर्णय का पालन करते हुए व्यापार मंडल स्वारघाट के प्रधान महेंद्र सिंह राणा के साथ मिलकर कुछ युवा दुकानदारों ने स्वारघाट स्थित बल्लियां खेल मैदान में एक पुरातन बावड़ी को साफ कर बंद दुकानों का लाभ उठाया।
शनिवार को उक्त युवाओं ने बल्लियां स्थित खेल मैदान की बावड़ी को साफ कर उसका पानी पीने योग्य तो बनाया ही है साथ में गंदे पानी की निकासी के लिए जल निकासी मार्ग भी बनाया ताकि आइंदा के लिए बावड़ी में गंदा पानी ना जा सके।
महेंद्र राणा के अनुसार उक्त पानी की बावड़ी राजा महाराजाओं के समय की है लेकिन अब जब हर घर में नल लग चुका है तो इन बावड़ियों को महत्व कम होता जा रहा है। क्षेत्र में बहुत से जल स्रोत अनदेखी का शिकार हो चुके हैं।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हुए कहा की हमें अपनी पुरातन धरोहरों को संजो कर रखना हमारा दायित्व बनता है। ताकि आने वाले समय में कभी भी अगर पानी की किल्लत का सामना करने पड़े तो थी जल स्त्रोत हमारे काम आयेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ बबली राम समाजसेवक, राकेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर गुरपाल शर्मा, प्रेम चंद और स्थानीय युवकों ने सहयोग किया।
