बाली के त्वरित एक्शन मोड में आते ही उफनती खड्ड में फंसे दंपत्ति को निकाला सुरक्षित

--Advertisement--

दिल्ली में उपचारारत होने के वाबजूद विडियो काॅल के माध्यम लेते रहे जानकारी, जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्टिंग तक की भी कर ली गई थी तैयारी: आरएस बाली

 नगरोटा, 07 अगस्त – हिमखबर डेस्क 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली के त्वरित एक्शन से सेराथाना की धरूण खड्ड में फंसे दंपत्ति और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में उपचाररत होने के बावजूद आर एस बाली जी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल एसडीएम को मौके पर भेजा, एसडीआरएफ, आर्मी जनरल, और डीसी के साथ संपर्क साधा, और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को वीडियो कॉल के जरिए खुद लीड किया।

उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते बुधवार शाम को चटवार निवासी बलराज एवं उनकी धर्मपत्नी बिंता देवी और उनके मवेशी धरूण खड्ड में फंस गए थे, इसकी सूचना जैसे ही दिल्ली में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली तक पहुंची तो उन्होंने त्वरित प्रभाव से रेस्क्यू आपरेशन आरंभ करने के निर्देश दिए गए।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि एसडीआरएफ तथा योल सैन्य छावनी के जवानों सहित अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया तथा एसडीएम को भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि भले ही स्थानीय अग्निशमन विभाग ने रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पूर्ण की गई थीं यहां तक की संबंधित एथारिटी के साथ एयरलिफ्टिंग की बात भी हो गई थी। इस दौरान आर एस बाली सैन्य अधिकारी को भी वीडियो कॉल पर जोड़ा और आभार प्रकट किया।

आरएस बाली ने कहा कि भारी बारिश के चलते नगरोटा विस क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के लिए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद भी मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में लोक निर्माण विभाग तथा आईपीएच तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...