शाहपुर, नितिश पठानियां
विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की परेई पंचायत के महादेव युवा मंडल झरेड़ ने आयोजित एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।मुख्यातिथि पठानिया ने बालीबाल की विजेता टीम पठानकोट ओर उपविजेता टीम आईटीआई शाहपुर को को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।महादेव युवा क्लब झरेड़ के प्रधान सहित सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया को शाल टोपी ओर प्रतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि पठानिया ने कहा कि युवाओं में खेल खेलने की भावना होना जरूरी है।इससे युवाओं में आपसी मेलजोल भाईचारा बढ़ता है और शरीर स्वास्थ्य रहता है। पठानिया ने शायरी अंदाज में युवाओं को संदेश दिया कि हम से जमाना खुद है जमाने से हम नहीं
मजबूत कंधों पर ही देश का भविष्य टिका होता है, लेकिन अगर कहीं यह कमजोर हो जाते हैं तो राष्ट्र भी अंधकार में जा सकता है। मगर खेल के मैदान पर इस देश के युवा नित-नए आयाम रच रहे हैं।
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ ।
मुख्यातिथि पठानिया ने महादेव युवा मंडल झरेड़ को 5100 सो रुपये की सम्मानित राशि दी।इस मौके पर ब्यापार मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा,पूर्व प्रधान करनैल सिंह,हितेश चौधरी प्रधान युवा क्लब,अरुण कुमार,साहिल,विशाल संदीप कुमार आदि गणमान्य युवा क्लब के सदस्य और स्थानीय जनता मौजूद थी।