परागपुर, आशीष कुमार
हिमाचल प्रदेश जिला कागड़ा देहरा तहसील के अंर्तगत पडने वाले प्रसिद्ध मंदिर बाबा चानो सिद्ध (डागड़ा) में आजकल बाबा चानो सिद्ध के नाम पर ठगी करने वालो का गिरोह सक्रिय हो गया है ।। ऐसी जानकरी मन्दिर के पुजारी गण हरबंस लाल ‘ बिजय कुमार ,विसम्बर ‘भगवान सिंह ,हरदयाल ,मेहर सिंह ,गुलबन्त सिंह तथा समस्त पुजारी गण ने की है ।।
उन्होंने बताया कि कुछ समय से उनके पास आ रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर कुछ लोग बाबा चानो सिद्ध के नाम पर उनसे पैसे की मांग करते है अगर वे उनको पैसा ना देने की बात करे तो वो उनको तंत्र मंत्र का डर दिखाते है । कुछ लोग मन्दिर परिसर के बाहर मन्दिर के नाम पर गेहूं मक्की आटा चावल इत्यादि की मांग भी करते देखे गए है ।।
कुछ जालसाज तो बाबा मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का नाम लेकर पैसों की ठगी कर रहे है ।। पुजारियों ने बताया है कि मन्दिर परिसर के बाहर किसी भी प्रकार का दान नही लिया जाता है । जो भी भक्त अगर दान राशि अथबा किसी प्रकार की बस्तु देना चाहे तो सीधा मन्दिर में सम्पर्क करें ।।
मन्दिर पुजारियों ने जनता से अपील की है कि मन्दिर परिसर के बाहर किसी भी प्रकार की बस्तु दान राशि किसी भी प्रकार का अन्न भी माँग करने पर ना दे ओर सीधा मन्दिर परिसर में सम्पर्क करें।।