सोलन- जीवन वर्मा
जिला सोलन के अर्की उपमंडल में बाइक सवार दो युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। देर शाम के समय ये युवक बाइक पर घर जा रहे थे, इस दौरान अचानक तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया। लेकिन गनीमत रही कि युवक हमले से बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार अर्की मुख्यालय से अपने घर नेर जा रहे दो बाइक सवार युवक पंकज व हंसराज पर राहु खेल मैदान के पास तेंदुए ने हमला कर दिया। युवकों का कहना है कि उन्हें कई बार रास्ते में तेंदुआ मिला है। लेकिन आज उसके हमले से वह सहम गए। उन्होंने वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों से इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने का आग्रह किया है, ताकि आने वाले समय में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।
जैसे ही यह सूचना पूर्व प्रधान योगेश चौहान को मिली तो उन्होंने फौरन वन विभाग को इस बारे के सूचना दी और इस बारेमे कड़ा संज्ञान लेने की बात की। फारेस्ट गार्ड मांजू बीट गायित्री देवी का कहना है कि वे सुबह मौका स्थल पर दौरा करेंगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि रात को घर से बाहर न निकलें और सड़कों पर भी अकेले न जाएं।