चम्बा – भूषण गुरुंग
बाबा भीमराव अमेडकर की जयंती से एक दिन पूर्व बाबा भीमराव अमेडकर के चाहने वाले सैकड़ो लोगों ने उनकी याद में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमे कई लोगों ने भाग लिया।
युवाओं द्वारा चलाई गई यह बाईक रैली ऐतिहासिक शीतला पुल से होते हुए चंबा के मुख्य बाज़ार पहुंची। इस मौके पर पहुंचे लोगों ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अमेडकर को याद करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का आग्रह किया और कहा कि समाज में मनुष्य को किसी भी बेरविरोध के आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए।
इन लोगों का कहना है वैसे तो बाबा भीमराव अमेडकर की जयंती हर वर्ष की भांति 14, अप्रैल को ही मनाई जाती है पर इस बार युवाओं को आपसी भाईचार को और भी सुदृढ़ बनाए रखने एक दिन पहले 13,अप्रैल बैसाखी के दिन इस बाइक रैली का आयोजन किया गया है।