भाई संख्या में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने लिया प्रदर्शन में हिस्सा, एसडीएम ऑफिस नालागढ़ पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नालागढ़/सोलन – रजनीश ठाकुर
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश के साथ-साथ उप मंडल नालागढ़ में भी विरोध में हिंदुओं संगठनों ने एकत्रित होकर एक रोष मार्च का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि हेरीटेज पार्क में पहले हिंदू संगठनों ने एकत्रित बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बैठक आयोजित की और उसके बाद हेरीटेज पार्क से लेकर पूरे नालागढ़ बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला गया।
कार्यालय और इस रोष मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया वहीं एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया है और उसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द बांग्लादेश के खिलाफ भारत सरकार कार्रवाई करें और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बांग्लादेश में रोका जाए। हिंदू संगठनों ने कहा कि अपने देश में भी बांग्लादेश के लोगों की शिनाख्त करने के बाद उन्हें बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जानी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा के बोल
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और माताओं और छोटी बच्चियों के साथ जमकर अत्याचार हो रहा है जिसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर कुछ नहीं कर सकती तो बॉर्डर की सुरक्षा कुछ समय के लिए हटा दी जाए तो हिंदू एकत्रित होकर खुद ही बांग्लादेश में घुसकर अपने हिंदू भाई बहनों की मदद कर सकते हैं और उन्हें भारत देश ला सकते हैं।
बजरंग दल सदस्य कैलाश राणा के बोल
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल के सदस्य कैलाश राणा ने बताया कि विश्व भर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू प्रत्याशी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं और उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने एसडीम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश पर कार्रवाई की मांग उठाई है और हिंदुओं को भारत वापस लाने की गुहार लगाई गई है।