बहन ने भाई के खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपये उड़ा लिए हैं, पीड़ित व्यक्ति एक सरकारी विभाग में काम करता है।
पालमपुर – बर्फू
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर नगर निगम के चौकी वार्ड में एक बहन ने अपने भाई को अपनी बेटी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर ठग लिया है। बहन ने भाई के खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपये उड़ा लिए हैं।
जालसाजी का पता मामा के बीमार होने पर चला। पीड़ित व्यक्ति एक सरकारी विभाग में काम करता है। पीड़ित की बहन अैर भांजी दिल्ली में रहती हैं। पुलिस ने भाई की ओर से लिखवाई शिकायत के बाद बहन, भांजी व एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला
तीनों को न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पालमपुर के चौकी वार्ड निवासी एक व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्यरत है और इन दिनों बीमार है। जब बीमार कर्मचारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसके खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपये गायब पाए गए। जब इसकी छानबीन की गई तो पता चला कि यह पैसा इसके खाते से गिरफ्तार युवक आयुष निवासी प्रयागराज (यूपी) ने उड़ाया है।
ऐसे खाते से उड़ाए पैसे
उसने यह पैसे पीड़ित की बहन और उसकी भांजी के साथ मिल कर उड़ाए। जो बाद में पीड़ित व्यक्ति की भांजी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस बात का पता करीब दो माह पहले सितंबर में पीड़ित व्यक्ति की बड़़ी बहन को चला तो इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति की ओर से थाना पालमपुर में दर्ज करवा दी। बताया जा रहा है कि पैसे उड़ाने में पीड़ित व्यक्ति के एटीएम का दुरुपयोग किया गया।