सुंदरनगर – डॉली चौहान
हरिद्वार से मनाली रूट पर जा रही सुंदरनगर डिपो की बस के कंडक्टर ने कुल्लू में महिला सवार यात्री को थप्पड़ मार दिया।
जब वह निगम के परिचालक से किराए की बकाया राशि लेने के लिए बस अड्डा कुल्लू में पहुंची, तो आपस में बहसबाजी शुरू हो गई और निगम के परिचालक ने महिला यात्री को थप्पड़ जड़ दिए।
इस बारे में निगम सुंदरनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक इंजीनियर उत्तम चंद का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। स्टाफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौर हो कि घटनाक्रम का वीडियो बस अड्डा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इस घटना की भनक निगम के प्रबंधन को लगते ही स्टाफ से जवाब तलबी की है।