ज्वाली – शिबू ठाकुर
विधान सभा ज्वाली के अंतर्गत पंचायत मैरा के गांव बसुकाडा के युवक रहमान जोकि स्कूल स्तरीय कुश्ती में पहलवान भी है ने युवक मंडल की तरफ से युवकों को प्रेरित करने के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जाने माने समाजसेवी दिलवर हीरा जोकि आजकल लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके है ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
युवक मंडल बसुकाडा द्वारा मुख्यातिथि दिलवर हीरा का जोरदार स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि दिलवर हीरा ने पहले मैच में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर परिचय साझा किया और खेल खेलने के लिए हरी झंडी दी।
बता दे कि इस टूर्नामेंट में कुल बीस टीमों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई और हर टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभा देखने को मिली। सभी टीमों के खेल से दर्शक काफी प्रभावित हुए।
आखिरी फाइनल मैच नूरपुर की टीम और कैहरियां (ज्वाली) की टीम के बीच हुआ। जिसमें नूरपुर की टीम ने कैहरियां की टीम को हराकर ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाया।
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5100रूपये और उपविजेता टीम को 3100 रुपए इनाम के रूप में देकर सम्मानित किया गया।
अंत में मुख्यातिथि दिलवर हीरा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए बधाई दी और भविष्य में इससे भी ज्यादा निखारने की कामना की। इसके साथ उन्होंने खेल के महत्व के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेलों से भाईचारे का प्रसार होता जिससे समाज में काफी सुधार आता है और खेलों से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। दीमक की तरह शरीर को खाने वाले नशे से भी दूर भगाया जा सकता है।
दिलवर हीरा ने मैच के संयोजक अरमान राजपूत की खेलों के प्रति भावना को और सुदृढ़ करने के लिए 3100 रूपये की धनराशि भेंट करके प्रोत्साहित किया और भविष्य में समाज के हित के लिए और आगे बढ़ने की कामना की।