मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल में बसपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर शुरू किए जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन बल्ह , मण्डी सदर और द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश, विजय कुमार पूर्व प्रदेश महासचिव दिल्ली प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव, डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज, बसपा जिलाध्यक्ष मंडी और रिटायर्ड प्रिंसिपल दीप कुमार संधू, बसपा जिला महासचिव मण्डी का बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेर चौक में पहुंचने पर प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव व पूर्व बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा क्षेत्र (2017 और 2022) के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
नरेश जाटव ने कहा की बसपा संतो गुरुओं और महापुरुषों का मानवतावादी मिशन है जिसको डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी संविधान के माध्यम से भारत देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने का काम किया है ।
इस अभियान के दौरान 91 साल के मास्टर सरदार बलवंत सिंह ने प्रदेश प्रभारी नरेश जाटव का नेर चौक में अपने निवास पर जोरदार स्वागत किया और बसपा संस्थापक साहब कांशी राम के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर किए कार्यों पर अपनी यादें ताजा करते हुए कहा की साहब कांशी राम दुनिया भर के दलितों के लिए सामाजिक न्याय के लिए प्रेरणा स्त्रोत है
प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और पूर्व बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा क्षेत्र ने बसपा सुप्रीमो मायावती के युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से पचास प्रतिशत पदों पर जिम्मेदारी सौंपने के फैसले को मील का पत्थर बताया इस फैसले का बसपा को 2024 के लोकसभा के चुनाव में जोरदार फायदा मिलेगा
डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज बसपा जिलाध्यक्ष मंडी ने कहा की दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है जिसमे कार्यकर्ताओ और आम जनता में भारी उत्साह देखा गया।