बसनूर/शाहपुर, नितिश पठानियां
आज दिनांक 21-02-2021 को बसनूर पंचायत के खतलु खेल मैदान में स्थानीय युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता को आरंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष प्रणव शर्मा ने किया। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल रहे ।
मुख्य अतिथि प्रणव शर्मा के साथ बसनूर पंचायत के उपप्रधान केवल कृष्ण ,जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश धीमान व भाजपा जिला मोर्चा कांगड़ा के सचिव अरविंद सिंह इस कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।
मुख्य अतिथि प्रणव शर्मा ने युवाओ सम्भोधित करते हुए कहा कि वह नशों से दूर रह कर खेलों की तरफ ध्यान दें तथा स्वस्थ राष्ट्र के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। वहीं पर उपस्थित युवाओं ने नशा नहीं करने व औरों को भी नशों से बचाने का प्रण लिया।
इस मौके पर इस प्रतियोगिता के आयोजक विजय कुमार, मोज़ा सिंह ,ओर अमरेश भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्यतिथि प्रणव शर्मा का धन्यवाद किया।