पालमपुर – बर्फू
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कलकता में डाक्टर का बलात्कार और पशुता की सारी सीमाएं तोड़ कर हत्या से पूरा देश सडक़ों पर उतर रहा है।
शांता कुमार ने सरकार से आग्रह किया है कि दुबई जैसे कुछ अरब देशों में इस प्रकार के अपराध बिलकुल नही होते। कारण एक ही है कि उन देशों में सजा बहुत सख्त दी जाती है।
सरकार इस बात का ध्यान रखें कि सजा के डर के बिना अपराध रोके नहीं जा सकते। सरकार अति शीघ्र बेटियों के विरुद्ध बलात्कार जैसे अपराधों के लिए विशेष अदालतें बनाएं।
इस प्रकार के बलात्कार के लिए कानून बदल कर मृत्यु दंड की सजा हो और अधिक से अधिक छह महीने के अंदर निर्णय हो। इसके बिना रामकृष्ण के देश भारत के माथे पर यह कलंक दूर नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कभी निर्भया कांड हुआ था और पूरा भारत सडक़ों पर आ गया था। सरकार ने एक कमीशन बनाया और कानून बदला।
उसका परिणाम यह हुआ कि अब बलात्कार के बाद अपराधी सारे सबूत खत्म करने के बाद लडक़ी की हत्या भी कर देता है।