शाहपुर – नितिश पठानियां
राजपूत कल्याण सभा इकाई शाहपुर का वार्षिक अधिवेशन गांव लँजोत में नर्सिंग कॉलेज के सभागार में हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजपूत कल्याण ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर तथा वाइस चेयरमैन टेकचंद राणा विशेष अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजपूत कल्याण सभा इकाई शाहपुर का चुनाव हुआ। जिसमे इकाई शाहपुर के चुनाव में सर्वसम्मति से बलविंदर पठानिया को अध्यक्ष व महासचिव करनैल सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनाम सिंह चमबियाल को चुना गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष बलविंदर पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह नशे के विरुद्ध आवाज़ उठाएं उन्होंने कहा कि इकाई शाहपुर में समुदाय का महिला बीग, युवा बीग का गठन किया जाएगा।
राजपूत कल्याण ट्रस्ट के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं होगा उन्होंने कहा कि समस्त राजपूत समुदाय के प्रतिनिधि अधिक से अधिक सदस्यता अभियान चलाएं जो लोग सदस्य से वंचित रह गए हैं उन्हें भी सभा का सदस्य बनाया जाए तभी संगठन मजबूत होगा।
इस अवसर पर राजपूत कल्याण ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन एडवोकेट टेकचंद राणा, राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर के एस चंमबियाल, महासचिव विजय राजोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, कल्याण सिंह ठाकुर, दिनेश कटोच, बलवंत मिन्हास, नीलम मिन्हास, विचित्र सिंह, करनैल चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कुलभूषण चौहान, डॉ विपिन ठाकुर, मदन राणा, कैलाश राणा, गोवर्धन ठाकुर, विचित्र सिंह, राजेश राणा, इंजीनियर सचदेव राणा, कुलजीत राणा, संदीप राणा आदि बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे।