ज्वाली,माधवी पंडित
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पड़ती पंचायत घाड़जरोट में बलदोआ के जंगल मे एक पेड़ से से लटका हुआ शव मिला है।डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान अमन कुमार (23) पुत्र वलबन्त सिंह निवासी घाड़जरोट के रूप में हुई है।
मृतक ज्वाली के एक मेडिकल स्टोर में काम करता था मृतक के परिजनोंका कहना है कि अमन सुबह साढ़े ग्यारह बजे घर से बाइक पर यह कह कर निकल था कि वह काम के लिए बाहर जा रहा है और जल्दी वापिस आ जाऊंगा लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने मेडिकल स्टोर के मालिक से पता किया तो बताया कि वह मेडिकल स्टोर में आया ही नहीं।
काफी देर तक ढूढने पर पता चला कि बलदोआ के जंगल के पास सड़क के नजदीक बाइक खड़ी थी तथा वहाँ पर नाले में पेड़ से लड़का हुआ शव देखकर प्रधान को सूचित किया गया तथा पंचायत प्रधान ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।