शिमला, 21 जनवरी – नितिश पठानियां
बर्फबारी से लकदक हिमाचल प्रदेश के रमणीय पहाड़ी इलाकों की वादियों को निहारने के लिए सैलानी यहां का रुख कर रहे है। शिमला, मनाली और चायल समेत अन्य पर्यटक स्थलों में ताजा बर्फ़बारी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि बर्फबारी में सेलानियों का हिमाचल घूमना सस्ता हो गया है।
दरअसल, हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने विंटर सीजन में सैलानियों को लुभाने के लिए खास ऑफर दिया है। निगम के होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को सीधी 20 से 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह छूट आगामी 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी।
पहले यह छूट 20 फीसदी थी, लेकिन बर्फबारी के कारण ज्यादातर होटलों में इसे बढ़ाकर 40 फीसदी तक कर दिया गया है। हालांकि यह विशेष छूट सिर्फ कमरा बुक कराने पर दिया जाएगा। खाने और अन्य सुविधा प्रयोग में लाए जाने पर सैलानियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
एचपीटीडीसी के जीएम अश्विनी सोनी ने बताया कि 31 मार्च तक निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग करवाने पर 20 से 40 फीसदी छूट रहेगी। निगम के कुछ होटलों में 30 फीसदी तो कुछ में 40 फीसदी छूट दी जा रही है।
एचपीटीडीसी के डायरेक्टर अमित कश्यप का कहना है कि देश और प्रदेश के सैलानियों को रिझाने के लिए निगम ने यह फैसला लिया है। बहुत से सैलानी जनवरी और फरवरी में बर्फबारी की चाह में घूमने निकलते हैं। ऐसे लोगों को निगम के होटलों में ठहरने के लिए आकर्षित करने के लिए विशेष छूट दी गई है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी उपलब्ध है और सैलानी घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। इसके अलावा प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मोबाइल ऐप एचपी-टीडीसी पर भी होटलों में कमरों की उपलब्धता व अन्य विवरण उपलब्ध है।
बता दें कि प्रदेश भर में पर्यटन विकास निगम के 54 होटल है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा इत्यादि विख्यात पर्यटन स्थलों में लग्ज़री होटल भी शामिल हैं।
शिमला के मशहूर पीटरहॉफ और हॉलीडे होम होटल में सैलानियों को कमरों की बुकिंग में 30 फीसदी रियायत पर टूरिस्टों को कमरे मिल रहे हैं। आगामी दिनों में भारी बर्फ गिरने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी उपलब्ध है और सैलानी घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। इसके अलावा प्रदेश पर्यटन विकास निगम के मोबाइल ऐप एचपी-टीडीसी पर भी होटलों में कमरों की उपलब्धता व अन्य विवरण उपलब्ध है।
बता दें कि प्रदेश भर में पर्यटन विकास निगम के 54 होटल है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा इत्यादि विख्यात पर्यटन स्थलों में लग्ज़री होटल भी शामिल हैं।
शिमला के मशहूर पीटरहॉफ और हॉलीडे होम होटल में सैलानियों को कमरों की बुकिंग में 30 फीसदी रियायत पर टूरिस्टों को कमरे मिल रहे हैं। आगामी दिनों में भारी बर्फ गिरने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।