पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा बड़ाग्रां गांव में 20 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में अनेमिया यानी खून की कमी पर लोगों को जागरूक किया।
जैसे की प्रदेश भर में अनेमिया के आंकड़े बढ़ते जा रहें हैं और ये खासकर महिलायों और किशोरियों में ज्यादा पाया जाता है। इसी दौरान द हंस फाउंडेशन ने इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश , डॉक्टर कमल , फार्मासिस्ट शैलजा , लैब टेकनीशियन अश्वनी और पायलट धर्मिन्दर मौजूद रहे।
चिकित्सक कमल ने लोगों को अनेमिया से बचने के लिए अच्छे आहार में क्या -2 शामिल करना है इसके बारे में बताया और साथ में इसके लक्षणों और रोकथाम के बारे में कराया। अंत में लोगों ने पूरी टीम का धन्यवाद किया।