2 महीने तक साहसिक गतिविधियों का लुत्फ नहीं ले पाएंगे सैलानी
कुल्लू – अजय सूर्या
प्रदेश में जहां अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। वहीं बरसात के चलाते व्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ना शुरू होने लगा है। अब बरसात के महीने में कुल्लू आने वाले सैलानी साहसिक गतिविधियां नहीं कर पाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा 15 जुलाई से 15 सितंबर तक 2 महीने राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग बंद कर दी जाएंगी। इसको लेके विभाग द्वारा 14 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी।
जिला पर्यटन अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया की अब बरसात के मौसम को देखते हुए विभाग द्वारा दो महीने के लिए राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी। जिसके बाद 15 जुलाई से 15 सितंबर तक कुल्लू आने वाले टूरिस्ट इन गतिविधियों का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।
दरअसल बरसात के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगता है। जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 2 महीनो तक इन गतिविधियों को बंद किया जाएगा। साथ ही सुनयना शर्मा ने बताया की विभाग द्वारा नदी किनारे मौजूद रेस्ट्रेरेंट मालिको से भी आग्रह किया गया है की वह नदी किनारे टेबल न लगाए और सैलानियों को भी नदी नालों के पास जाने से रोके। उन्होंने बताया की 14 जुलाई को राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग बंद करने को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।