चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिला के बनीखेत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलूड़ा के गांव सुकड़ाबाई में मादा भालू व उसके 2 बच्चों की चहलकदमी से लोग सहम गए हैं। जानकारी के अनुसार सुकड़ाबाई के साथ लगते एक निजी होटल से कुछ दूर एक मादा भालू और उसके 2 बच्चे देखे गए।
जब व्यक्ति ने अपने घर के समीप मादा भालू और उसके बच्चों को देखा तो वह घबरा गया और अपने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने इस बारे में वन्य विभाग को भी फोन के माध्यम से सूचना दी ताकि मादा भालू को काबू किया जा सके।
इसके बाद स्थानीय लोग व वन्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मादा भालू को भगाने की कोशिश की। कुछ समय बाद मादा भालू और उसके दोनों जंगल की ओर चले गए। फिलहाल स्थानीय लोगों और वन्य विभाग ने मिलकर मादा भालू और बच्चों को रिहायशी इलाके से बाहर निकाल दिया है, लेकिन भालू के परिवार को देख कर लोगों में दहशत का माहौल है।
डीएफओ रजनीश महाजन के बोल
उपमंडल डलहौजी वन्य विभाग के डीएफओ रजनीश महाजन ने बताया कि मादा भालू और बच्चों की रिहायशी इलाके में आने की सूचना मिलने के बाद वन्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात को घर से अकेले बाहर न निकलें।