चम्बा – भूषण गुरुंग
ग्राम पंचायत वैली के लाहड़ गांव में सोमवार को वन विभाग की टीम ने अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने वन भूमि पर अवैध रूप से निर्मित एक मकान, दो शौचालय व एक गोशाला को हटाया है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी डलहौजी राहुल ठाकुर की अगुवाई में अमल में लाई गई है।
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार लाहड गांव के इन अवैध कब्जाधारियों को वन विभाग की ओर से दो-तीन बार नोटिस जारी कर स्वयं अवैध कब्जे हटाने के निर्देश जारी किए जा चुके थे। मगर वन विभाग के नोटिस के बाद भी अवैध कब्जाधारियों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए थे। इस पर वन विभाग की टीम ने लाहड़ गांव पहुंचकर स्वयं इन अवैध कब्जों को गिरा दिया है।
उल्लेखनीय है कि माननीय हाईकोर्ट की ओर से 31 मार्च तक अवैध कब्जों के बेदखली के निपटारे वाले मामलों को हटाने के कड़े निर्देश जारी किए गए है। इन आदेशों के तहत वन विभाग व लोक निर्माण विभाग अपने- अपने स्तर पर अवैध निर्माणों को गिराकर सरकारी व वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने को लेकर अभियान जारी रखे है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बोले, जारी रहेगी कार्रवाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी डलहौजी राहुल ठाकुर ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वैली पंचायत के लाहड़ गांव में पांच अवैध निर्माणों को गिराकर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है।