बनीखेत में छावनी बोर्ड का टोल टैक्स बैरियर बंद, वाहन चालकों को होगा लाभ

--Advertisement--

टोल टैक्स बैरियर हटाने से किसी भी राज्य से आने वाले वाहन चालक को टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। छावनी बोर्ड डलहौजी के इस निर्णय से लोगों में खुशी की लहर है।

चम्बा – भूषण गुरुंग

भरमौर-पठानकोट उच्चमार्ग पर बनीखेत स्थित डलहौजी छावनी बोर्ड के टोल टैक्स बैरियर पर अब किसी भी वाहन चालक को टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। इस संदर्भ में छावनी बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस निर्णय से हिमाचल के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को लाभ होगा। हिमाचल समेत अन्य राज्यों से चंबा और डलहौजी में आने वाले वाहन चालकों से बनीखेत के खैरी पुल के समीप टोल टैक्स लिया जाता था।

टोल टैक्स देने के बाद ही बनीखेत में प्रवेश मिलता था। लोगों को निजी और मालवाहक वाहनों का टोल टैक्स देना पड़ता था। बनीखेत और इसके साथ इलाकों की निजी गाड़ियों को भी टोल टैक्स देकर बनीखेत की सीमा में प्रवेश मिलता था।

इसके बाद छावनी बोर्ड ने अगस्त 2022 के बाद हिमाचल नंबर की निजी गाड़ियों का टोल टैक्स माफ कर दिया था। इससे हिमाचल नंबर के वाहन चालकों को टोल टैक्स देने में छूट दी गई, लेकिन हिमाचल की टैक्सी, सरकारी बसों के अलावा बाहरी राज्यों से आने वाली निजी, टैक्सी और मालवाहक गाड़ियों के चालकों को बनीखेत के प्रवेश द्वार से चंबा के अलग जगहों पर जाने के लिए 30 से लेकर 100 रुपये तक टोल टैक्स देना पड़ रहा था।

अब टोल टैक्स बैरियर हटाने से किसी भी राज्य से आने वाले वाहन चालक को टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। छावनी बोर्ड डलहौजी के इस निर्णय से लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने छावनी बोर्ड का आभार जताया है।

उधर, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी बोर्ड डलहौजी मेबल क्रिस्टियन ने बताया कि बनीखेत छावनी बोर्ड का टोल टैक्स बैरियर बंद कर दिया गया है। अब बाहरी राज्यों के वाहन चालकों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...