बद्दी में वारदात: नहर में फेंका युवक, दोस्त ही निकला आरोपी, व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज से कबूला जुर्म

--Advertisement--

बद्दी में वारदात: नहर में फेंका युवक, दोस्त ही निकला आरोपी, व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज से कबूला जुर्म

बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को उसके दोस्त ने ही नशे की ओवरडोज़ दी और बाद में भाखड़ा नहर में जिंदा फेंक दिया।

इस खौफ़नाक वारदात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी ने खुद मृतक के भाई को व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी।

युवक का शव बाद में पंजाब के मोरिंडा में नहर से बरामद हुआ, जबकि बद्दी व पंजाब पुलिस ने आरोपी को भटिंडा से धर दबोचा। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी (25) पुत्र राजिंद्र सिंह निवासी मलपुर बद्दी गत 15 अप्रैल से लापता था।

मृतक के रिश्तेदार अभिषेक ने पुलिस को बताया कि गुरविंद्र सिंह 15 अप्रैल को वह अपने दोस्त राजा निवासी बड़ा पिंड (भरतगढ़) के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा और जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की, तो मोबाइल बंद पाया गया।

इसी बीच घटना की रात करीबन 12 बजे गुरविंद्र के भाई को एक व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज आया, जिसमें आरोपी राजा ने खुद यह कबूल किया कि उसने गिंदी को नशे की ओवरडोज़ दी और फिर घबराहट में उसे भाखड़ा नहर में फेंक दिया।

संदेश में आरोपी ने यह भी बताया कि गिन्नी की कार नहर के पास छोड़ दी है और वह खुद उत्तर प्रदेश भाग गया। गिंदी के भाई अभिषेक ने तुरंत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद 16 अप्रैल को पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रोपड़ (पंजाब) पुलिस से संपर्क किया और नहर के आसपास तलाश शुरू की।

छानबीन के दौरान 17 अप्रैल की सुबह पुलिस ने मोरिंडा में नहर से गिंदी का शव बरामद कर लिया। कार जालंधर से बरामद हुई और आरोपी राजा को भटिंडा से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कहा कि गुरविंद्र को ओवरडोज़ देने के बाद वह उसे एक क्लीनिक लेकर गया था, लेकिन वहां चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना देने से वह घबरा गया और गुरविंद्र को घनौली की ओर ले जाकर नहर में फेंक दिया।

एसपी बद्दी विनोद धीमान के बोल 

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...