बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी में एक निजी कंपनी में काम करने वाले राकेश जो बिहार के तैमूर का रहने वाला है, जिसने बद्दी हिमाचल प्रदेश में मानपुरा थाने के क्षेत्र में बंद कमरे के अंदर आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला को देर रात समाप्त कर दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक राकेश कुमार बद्दी मानपुरा में एक निजी कंपनी में काम करता था और मृतक के साथ उसका एक साथी भी रहता था। वह भी निजी कम्पनी में काम करता था। जो की दिन के समय कंपनी ड्यूटी पर था। देर शाम को वह कम्पनी से वापिस आया तो उसने दरवाजे को खटखटाया लेकिन दरवाजा राकेश ने नहीं खोला।
फिर वह यह सोच कर बच्चों के साथ की खेलने लग पड़ा कि अभी वह सोया होगा लेकिन काफी देर बाद जब हलचल ना हुई तो दोबारा दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी राकेश न दरवाजा नही खोला। तो उसे अजीब सा शक पैदा हुआ। फिर उसने मकान मालिक को बुलाया।
फिर मकान मालिक ने भी दरवाजे को खटखटाया लेकिन राकेश ने दरवाजा नही खोला। शक होने पर मकान मालिक ने थाना मानपुरा (बद्दी) पुलिस को बुला लिया। मानपुरा थाना (बद्दी) पुलिस मौके पर पहुंची और उस दरवाजे को तोड़ा तो देखा अंदर राकेश कुमार ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया था।
बही दोस्त का कहना था कि इसकी पत्नी की कुछ माह पहले मौत हो गई थी। जिससे वह काफी परेशान था। इसकी दो बेटियां भी थी वह भी बिहार अपने गांव चली गई थी। जिससे यह हर टाइम परेशानी में रहता था।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि देर शाम मानपुरा थाने में फोन आया कि बन्द कमरे में लड़का है। जिसकी अंदर से कोइ हरकत नही हो रही। जिस पर मानपुरा पुलिस टीम तुरन्त मौके पर गई तो देखा कि राकेश नामक व्यक्ति जो कि निजी कम्पनी में काम करता था, उसने बन्द कमरे के अंदर आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
जिस पर बद्दी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया और नालागढ़ सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है। परिवार के आते ही पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।