बद्दी-बरोटीवाला में मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, घराें-दुकानाें में घुसा पानी

--Advertisement--

बद्दी-बरोटीवाला में मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, घराें-दुकानाें में घुसा पानी…सड़काें पर घंटाें थमा रहा ट्रैफिक।

बीबीएन – रजनीश ठाकुर 

रविवार काे मानसून की पहली बारिश बद्दी-बरोटीवाला के लोगों के लिए आफत बनकर आई। बीती रात करीब एक बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह करीब 7 बजे तक बारिश जारी रही।

इससे कई घरों, कालोनियों व दुकानों में पानी घुस गया तथा सड़कें अवरुद्ध हो गईं। कहीं-कहीं बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई।

भारी बारिश से बरोटीवाला में ट्रक यूनियन के पास पुलिया बह गई, जिससे हिमुडा कालोनी और बग्गुवाला तथा औद्योगिक क्षेत्र का सम्पर्क कट गया। यह पुली हर साल टूटती है लेकिन विभाग कोई इसका स्थायी समाधान नहीं करता।

इसी तरह झाड़माजरी में एसबीआई बैंक के सामने कालोनी में घरों में पानी घुस गया। इसी तरह बद्दी का हाऊसिंग बोर्ड भी जलमग्न हो गया। कई घरों में पानी घुसा तो साई मार्ग पर कई दुकानों में पानी भरने से सामान खराब हो गया।

बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर कई स्थानों पर पानी का बहाव तेज होने के चलते घंटों तक यातायात ठप्प रहा। बुरावाला, कुंडल्स लोह उद्योग खाेंजन चौक, माइल स्टोन फैक्ट्री के आगे, टोल बैरियर और शिवालिक नगर के अलावा बालद पुल के पास सड़क जलमग्न रही।

बद्दी पिंजौर मार्ग पर गोरखनाथ नाले में पानी आने से ट्रैफिक वाया बरोटीवाला होकर चला। इसी मार्ग पर चरनिया किरतपुर नदी में अस्थायी पुल के ऊपर से पानी निकलने के कारण ट्रैफिक 5 घंटे तक बुरी तरह प्रभावित रही। लोक निर्माण विभाग की 2 प्रमुख सड़कें बंद रहीं।

सरसा नदी के साथ उसकी सहायक नदियाें रत्ता, मानपुरा, सन्डोली, बालद व बद्दी आदि नदियां उफान पर रहीं। नदियों में अब जलस्तर काम होते ही माफिया मक्खियों की तरह भिनभिनाने लगा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...