बद्दी-नालागढ़- सुभाष चंदेल
बद्दी-नालागढ़ फोरलेन के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए प्रशासन के कड़े तेवर रंग दिखाने लगे है, दरअसल बीते सोमवार को उपमंडल प्रशासन ने मुआवजा लेने के बाबजूद कब्जा न छोडऩे वाले भूमि व भवन मालिकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम जारी कर चेताया था कि अगर इस अवधि में उन्होंने अपने भवन या स्ट्रक्चर खुद नहीं गिराए तो 15 नंबवर से प्रशासन व एनएचएआई पुलिस की मौजूदगी में खुद गिराना शुरू कर देगा।
बतातें चलें कि फोरलेन का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के मकसद से प्रशासन ने प्रथम चरण में इस परियोजना की जद्द में आने वाले 185 भवन मालिकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। यह वह भवन मालिक है जिन्हें मुआवजा मिल चुका है और इनको 28 दिन की अंतिम समय सीमा भी खत्म हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद यह लोग भवन खाली नहीं कर रहे।
इसी कड़ी में प्रशासन ने इन भवन मालिकों को आखिरी अल्टीमेटम जारी किए है। प्रशासन के निर्देश पर आईपीएच और विद्युत बोर्ड ने भी इनके बिजली-पानी कनेक्शन काटने शुरू कर दिए है । प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर भवन मालिक एक हफ्ते के अंदर खुद व खुद अपने भवनों को नहीं गिराते तो एनएचएआई व प्रशासन द्वारा इन भवनों की गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसी कड़ी में शनिवार को करीब आधा दर्जन लोगों ने अपने भवनों को खुद ही गिराना शुरू कर दिया। काबिले जिक्र है कि पिंजौर से नालागढ़ तक बनने वाले लगभग 31.195 किलोमीटर लंबे फोरलेन में हिमाचल के हिस्से बद्दी से नालागढ़ तक लगभग 17.6 किलोमीटर भूमि आती है। जबकि बाकी 13 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा के क्षेत्र में आता है। पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन में 54.9 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण हुआ है, जिसमें करीब 28 हेक्टेयर हिमाचल व 26 हेक्टेयर जमीन हरियाणा की शामिल है।
गुजरात की पटेल इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड कंपनी इस फोरलेन का निर्माण करेगी और इसके निर्माण की समय सीमा अढ़ाई वर्ष रहेगी। पटेल इंफ्रा के निदेशक व प्रोजेक्ट मैनेजर साईट का निरिक्षण कर चुके है और मशीनरी को शिफट करने की कवायद में जुटे है, पटेल इंफ्रा कपंनी दिसंबर माह के पहले सप्ताह से इस परियोजना का कार्य शुरू करना चाहती है।
इसी क्रम में उपमंडल प्रशासन ने 15 नंबबर तक का अल्टीमेटम भवन मालिकों को दिया था।इसी संर्दभ में तैयारियों को लेकर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, एनएचएआई के साइट इंजीनियर दिनेश पुनिया व पटेल इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ नालागढ़ में संपन्न हुई थी। तहसीलदार व नालागढ़ की अगवाई में 15 नबबंर से ढंाचे गिराने का कार्य शुरू हो चुका है।
क्या कहते हैं एसडीएम नालागढ़
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि अल्टीमेटम की मियाद पुरी होने के बाद सोमवार से प्रशासन ने भवन व अन्य ढांचे गिराना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रशासन ने 415 भवन व अन्य स्ट्रक्चर मालिको में से 185 भवनों को गिराया जाएगा। कुछे एक भवन मालिकों ने शनिवार को स्वयं भवन गिराने शुरू कर दिए है।