बकलोह/ चम्बा, भूषण गुरुंग
हिन्दू धर्म में पूर्ण आस्था रखने वाले बकलोह के गोर्खाली समाज के लोगो का पाच दिवसीय होली पर्व आज से शुरू हो गया है।आज सुबह से ही सभी गोर्खाली समाज के लोगो द्वारा होली के पर्व को मनाने के लिये तैयारियां शुरू कर दी है।
सुबह से ही घर के बडे बजुर्ग अपने घरों के देवी देवताओ और कुल देवी को पूजा अर्चना करने के बाद देवी देवताओं को रंग विरगे गुलाल के टिका घरो में बनाए गए मिस्टानो का भोग लगाकर इस पर्व का शुभ आरंभ किया । जो भी सगे संबंधी घरो में आते है, उनको घर का मुखिया उनके माथे में लाल हरा पिला नीला गुलाल का टिक्का लगा कर उनको आशिर्बाद देकर घर मे बने हुआ मिस्ठान उनके आगे परोसता है।
यहां के बरिष्ट नागरिक कैप्टन पूर्ण सिंह का कहना है। कि ये त्यौहार पूरे पांच दिन तक चलता है । क्यों की अधिकतर सगे संबंधी दूर दूर के इलाकों में रहते है इसलिये ये त्यौहार पाच दिन तक चलता है। अंतिम पाचवे दिन मे रात को होलिका दहन के बाद दूसरे दिन सभी के घरों मे जाकर नाच गाना करके होली की बधाई देते हैं।
शाम को अपने अपने घरो मे रखे हुये गुलाल को पानी में जल प्रवाह कर दिया जाता है। और अपने अपने घरों में खुशी खुशी लौट जाते है ।