बकलोह, भूषण गुरुंग
आज बकलोह के आसपास के क्षेत्रों मे कम ही लोगो को होली खेलतै हुए पाए गए। कल रात को बकलोह के बाजार में होलिका दहन किया गया। 87 वर्षिय लाला मूलचंद अग्रवाल की अगुवाई मे पंडित देव राज शर्मा की अगवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ।लोगो द्वारा होलिका दहन किया गया ।
लाला मूलचंद ने बताया कि बकलोह बाजार हर त्यौहार को बडे धूमधाम से मनाया जाता है। वही हरिगिरि सन्यास आश्रम में भी होलिका दहन किया गया।आज सुबह भी बकलोह क्षेत्र में कही कही लोगों को होली खेलते पाए गए कियो कि कोरोना के डर इतना है कि लोग आज कल घर से बाहर निकलना भी डरते है।
वही आज गोर्खाली समाज के लोगो को 5 दिवसीय होली का पर्व बहुत ही सादे ढंग से सम्पन हुआ। सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने घरों मे ही नाच गाना कर के एक दूसरे को बधाईया देकर होली के बचे हुए गुलाल को नदियों ने प्रबाह कर होली का समापन किया गया।