हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
हरियाणा के यमुनानगर जिले के प्रताप नगर थाने के अंतर्गत एक सड़क हादसा में युवक की मौत हो गई, जबकि फौजी जवान घायल हो गया।
यहां पर एक ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पावंटा साहिब का गौरव कॉल का ग्रास बन गया।
घटना में गौरव सिंह का फौजी दोस्त घायल हुआ है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, यमुनानगर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे नंबर 903 पर अराइयांवाला गांव के पास यह हादसा पेश आया।
जहां तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्राली और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर ट्राली और कार के परखचे उड़ गए।
हादसे में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त घायल है।
बताया जा रहा है कि गौरव अपने दोस्त फौजी को यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आया था। परिजन अरबाज ने बताया कि गौरव की उम्र 24 साल थी और वह अपने दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था।
हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार वाले यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
प्रतापनगर थाना जांच अधिकारी शमशेर सिंह के बोल
प्रतापनगर थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि गौरव का दोस्त सीआरपीएफ में तैनात था और वह उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।
गौरव किसी निजी कंपनी में काम करता है। हादसे में उसका दोस्त भी घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।