कोटला- स्वयंम
फीट एनवायरमेंट फीट इंडिया एथलैटिक मीट 2022 के बैनर तले कोटला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कामरेड युवा क्लब कोटला की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय खेलकूद में बॉलीवॉल, दौड़ एवं लम्बी कूद की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में 8 किलोमीटर दौड़ में नियांगल के रवि राणा ने 26 मिनट में लक्ष्य हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि निखिल एवं संजय ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। लम्बी कूद प्रतिस्पर्धा में कोटला के मोनिक मेहरा( मोंटी) ने 17.2 फीट लम्बी कूद लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि रवि राणा एवं वीरेन्द्र ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में रवि राणा ने प्रथम जबकि आशुतोष एवं आर्यन मेहरा (आरू) ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में लदौड़ी की टीम ने हारचक्कियां की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी एवं विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर योगराज मेहरा, मंगल सिंह, कमलजीत सिंह, राम स्वरूप मेहरा, अमित-आशु, सचिन मेहरा, सचिन वर्मा, रितेश मेहरा, ऋषभ मन्हास, रोहित, दीक्षित आदि सहित समस्त कोटला युवा क्लब सदस्यों ने सहयोग किया।