ईएमटी रिशु भारद्वाज व पायलट ने परिजनों संग महिला का प्रसव कराने का लिया निर्णय, दोनों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के बाद पहुंचाया अस्पताल।
चम्बा, 24 मार्च – अनिल संबियाल
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पताल की कमी लोगों पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को 108 एंबुलेंस में बेटी को जन्म देना पड़ा। 108 कर्मियों की कर्मठता से जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल हैं। दोनों को सिविल अस्पताल डलहौजी चंबा में भर्ती करवाया गया है।
चम्बा की खेलग्राम पंचायत की ज्योति कुमारी को 108 एंबुलेंस के प्रसव पीड़ा से जूझने की सूचना मिली। 108 की टीम ईएमटी रिशु भरद्वाज व चालक ने 108 वाहन में महिला को अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई।
कोई अन्य साधन न होने पर ईएमटी रिशु भारद्वाज व पायलट ने परिजनों संग महिला का प्रसव कराने का निर्णय लिया। दोनों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा की हालत सामान्य बताई है। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है।