फ़ोन से 2000 ट्रांसफर करने पर शराब की बोतल से साथी को उतार दिया मौत के घाट

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में कार्यरत मशीन ऑपरेटर द्वारा साथी हेल्पर को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रोनहाट उप तहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी के कैंप हाउस के कमरे में बतौर एक्सकेवेटर ऑपरेटर कार्यरत साहिल गुलेरिया के मोबाइल फ़ोन को सोमवार सुबह हेल्पर नवरत्न ने स्पीकर पर ब्लूटूथ के सुनने के लिए मांगा।

इसी दौरान नजदीक सो रहे ऑपरेटर को अपने मोबाइल से गूगल पे के नोटिफिकेशन की रिंगटोन सुनाई दी। नींद में ही ऑपरेटर गुलेरिया ने नवरत्न से मोबाइल फ़ोन वापिस मांगा, मगर उसने तुरंत ही फोन वापस ले लिया।

क़रीब आधे घंटे बाद हेल्पर ने ऑपरेटर के जागने पर मोबाइल फोन वापस दे दिया। इस दौरान ऑपरेटर द्वारा जब गूगल पे ट्रांजेक्शन को चेक किया तो उसमें से 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए गये थे, जबकि 500 रुपए की एक और ट्रांसक्शन प्रोसेस में थी। ऑपरेटर द्वारा पूछने पर हेल्पर ने ट्रांजेक्शन की बात से इंकार कर दिया गया।

कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ऑपरेटर साहिल गुलेरिया ने हेल्पर नवरत्न के सिर पर शराब की खाली बोतल से वार कर दिया। चोट आने के कारण घायल युवक को कंपनी के सहकर्मियों शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नवरत्न पुत्र गौरी लाल निवासी गांव पद्दर(किश्तवाड़) जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। जबकि आरोपी युवक 22 वर्षीय साहिल गुलेरिया पुत्र योग राज गुलेरिया निवासी गाँव धड़बाहण डाकघर पैरी तहसील बल्ह जिला मंडी का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक मृतक और आरोपी युवकों ने रविवार सायं 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ्ट कम्प्लीट करने के बाद ब्रेकफास्ट करने के दौरान डेढ़ बोतल शराब का सेवन किया था।

जिसके बाद शराब के नशे में दोनों युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई और मामला हत्या तक जा पहुँचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले 23 अप्रैल को मृतक युवक का जन्मदिन था।

पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक निरीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...