फल सब्जी विक्रेता अपनी दुकान के सामने रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें – संजीव गुलेरिया
मंडी – अजय सूर्या
कृषि उपज मण्डी समिति मंडी की बैठक संजीव गुलेरिया अध्यक्ष (ए पी एम सी ) मंडी ने की।
इस बैठक में सर्व- सम्मति से एक प्रस्ताव पास किया कि मन्डी जिला में समस्त मण्डियो के पंजीकृत आड़तियों को निर्देश जारी किये कि ज़ब सुबह 5 से 7 बजे तक खुली बोली होती है तो फ्रूटकर विक्रेताओं को (क्यू कार्म ) पक्का बिल मौके पर जारी करें, ताकि फ़्रूटकर विक्रेता प्रशासन द्वारा निर्धारित मुल्य पर आम व्यक्तियों को अपना फल सब्जी बेच सके।
प्राय: देखने में आया है कि अधिकतर सब्जी विक्रेता दुगनी किम्मत पर अपनी सामग्री बेच रहा है इस सम्वन्ध में अध्यक्ष महोदय ने ऑचक निरिक्षण कमेटी का गठन किया, जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारी को भी शामिल किया गया।
फ्रूटटकर विक्रेताओं के लाभांस के लिए आलु में 20% व प्याज में 10% तथा ताजी सब्जियों पर 25% +20%. तक किया गया। जंहा तक भाव का प्रश्न है उनका सत्यापन पक्का बिल से किया जायेगा।
जिला मण्डी के समस्त आड़तियों को सख्त आदेश दिये गए हैं कि जो फल सब्जी मंडी डडॉर घनोटु व चैलचौक से दूर-दराज के क्षेत्र में जाती है, उस गाड़ी के साथ क्यु फार्म (पक्का बिल) अवश्य दें।
बिना पक्का बिल के गाड़ी वाले को 3,000/- जुर्माना देना पड़ेगा यह समिति की बैठक में फैसला लिया गया है। इसके अतिरिक्त सन्जी मण्डी के 310m के अन्दर फल-सब्जी जाती है तो आड़ती को 10 बजे तक फ्रूटकर विक्रेता को क्यु फार्म (पक्का बिल) दे सकते हैं ताकि आड़तियों को आसानी से अपना कारोबार करने में परेशानी न हो।