बडूखर – गुरमुख सिंह
लोक निर्माण विभाग फतेहपुर उपमंडल के तहत से फतेहपुर से बडूखर सड़क की इतनी दयनीय स्थिति हो गई है कि जगह-जगह रास्ते में गड्ढे पढ़े हुए हैं जो कि एक बहुत बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं।
बडूखर से फतेहपुर को 16 किलोमीटर का सफर है जिसमें से सिर्फ 4 किलोमीटर तक का रास्ता जो कि सही किया गया, लेकिन उसकी भी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि भारी भरकम वाहनों की वजह से सड़क में गड्ढे पड़ गए हैं जो की हादसों को न्योता दे रहे है।
बडूखर से क्रेशर मेटिरियल लेकर भारी वाहन फतेहपुर को जाते हैं जिनकी वजह से भी रोड को काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर इन भारी वाहनों की वजह से सड़क धंस गई है।
विभाग इन भारी वाहनों को रोकने का भी किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाता। विभाग की ओर से कुछ एक जगह पर सड़क में पड़े हुए गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती की जा रही है।
दोपहिया वाहन को लेकर इस रास्ते में चलना बड़ा ही मुश्किल है सड़क पर तारकोल की जगह मिट्टी होने के कारण इमरजेंसी में वाहन लेकर निकलना मतलब बहुत बड़े हादसे को न्यौता देना है।
स्थानीय लोगों में अंकुश मेहरा, ऋषि नाग, गौरव मेहता व दलजीत चौहान आदि ने बताया कि रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब है सड़क काफी समय से बदहाली का शिकार है।
इससे पहले यह सड़क किसी हादसे का शिकार बने इसकी मरम्मत अति आवश्यक है विभाग को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए मिट्टी कि जगह तारकोल बिछाएं।
सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बहुत बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। दोपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। विभाग को जल्द ही इस सड़क की दयनीय स्थिति का सुधार करना चाहिए।
लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता के बोल
उधर जब लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता अरुण वशिष्ठ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा सुधारने के लिए ठेकेदार को टेंडर दे दिया है । शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

