फतेहपुर ब्लॉक के कार्यालय में तीस लाख की लागत में बनेगा पंचायत समिति हाल व पंद्रह लाख की लागत से बनेगा हिम ईरा केंद्र, विधायक ने किया शिलान्यास तह समय पर कार्य पूरा करने के दिए आदेश।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिला कांगड़ा के ब्लॉक फतेहपुर के कार्यालय में तीस लाख की लागत से पंचायत समिति भवन तथा पंद्रह लाख की लागत से हिम ईरा शॉप बनने जा रही हैं। जिसका आज स्थानीय विधायक तथा योजना बोर्ड के उपाध्यक भवानी सिंह पठानियां ने शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को अपने बनाए प्रोडक्ट को बेचने के लिए दूर ना जाना पड़े इसके लिए वे एक ही स्थान पर अपना उत्पाद बेच सकेंगे इसके लिए यह केंद्र काफी फायदेमंद रहेगा।
वहीं कार्यालयों में भवनों की कमी को देखते हुए कर्मचारियों व प्रतिनिधियों की बैठकों के लिए भवनों की कमी को देखते हुए इस भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, विकास खंड अधिकारी सुभाष अत्री, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग विमान लूना, सहायक अभियंता अमित रंधावा, सहायक अभियंता अभिलाष स्नोरिया, सहायक अभियंता अमन रिहालिया, सहायक अभियंता सुरजीत कुमार, वीडीसी चेयरमैन निशा शर्मा, वीडिसी तमन्ना धीमान, विवेक पधेडिया, जगजीत सिंह जग्गू के साथ अन्य उपस्थित रहे।